ठंड का दुश्मन ..गराडू

अब ये ठंड और गराडू में दुश्मनी कब शुरु हुई  ये तो नहीं पता,  पर ठंड में गराडू और जलेबी खाने का मज़ा ही कुछ और है ! तो आज हम, आप चटोरों को  ले कर चलते है एक नए चाट-मंदिर पर जहाँ आप पूरी सर्दियाँ , माथा टेकने जा सकते है । कंठाल चौराहे से जो रोड सीधी गोपाल मंदिर को जाती है , बस वही सड़क पकड़ कर निकल पड़ें, जैसे ही सराफा शुरू होता है ‘भगत जी’ की मिठाई की दुकान के पास मिलन होजियरी के ठीक सामने आप इन भेरू जी के ओटला के दर्शन कर सकतें है । ‘बड़नगर वालों’ के नाम से प्रसिद्ध, ये गराडू और जलेबी एक्सपर्ट अपनी छोटी सी दुकान जो माल परोसतें हैं , आप अपनी उँगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जायंगे । भीड़ भरी सड़क के बीचो बीच बने बेतरबीब पार्किंग में गाड़ी (चौपहिया वाहन ले जाने की गुस्ताखी ना करें) खडी कर उँगलियाँ चाटते हुए पुरानी अख़बारों पर परोसे गराडू और जलेबियाँ चटकाने का आनंद लेना ना भूलें इस रविवार । तब तक चित्रों में स्वाद का आनंद लेवें !

0

Exit mobile version