पिता श्री के अकादमिक विरासत से अलग, अनुराग अपने व्यापार से जुडाव के चलते चलते भी ‘बर्डिंग’, वाईल्ड लाईफ’ और ट्रेकिंग जैसे विषयों में रूचि रखतें है | शहर की नौजवान पीढ़ी के हुनरबाज, टेक्सटाईल ईन्जीनियरिंग में स्नातक अनुराग, फोटोग्राफी की बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के जो तस्वीरें खीचतें है, आप उन्हें देख कर अचंभित रह जायेंगे !