दुनिया के लगने वाले तमाम हाटो ( Street Side Bazar) से अलग और अनोखा हाट हमारे शहर में कार्तिक मेले में लगता है | क्या ‘शाहरूख’ , ‘सलमान’ और ‘ऋतिक’.. सब 3000/- से लेकर 10,000/- तक में बिकाऊ है .. सुनील ने इस गधो के हाट का जायजा लिया और कुछ खास तस्वीरें उज्जैन.कॉम के लिए खीची है
अगस्त्य संहिता का विद्युत्-शास्त्र
सामान्यतः हम मानते हैं की विद्युत बैटरी का आविष्कार बेंजामिन फ़्रेंकलिन ने किया था, किन्तु आपको यह जानकार सुखद आश्चर्य...