आगे बढे तो पंडित राधेश्याम जी मिश्र अपनी उर्जावान टीम श्री तिवारी, डॉ. टीटोव, डॉ अल्पना आदि के साथ दीख पड़े ! पंडित जी राहगिरी के सक्रिय प्रबंधकों में से एक है ! योग के प्रसार के लिए पंडित जी ने जो कुछ किया है वो शहरवासियों से छुपा नहीं है | आने वाले दिनों में हम पंडित मिश्र पर एक आलेख प्रकशित करने की कोशिश करेंगे –
पंडित मिश्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें