
ऑनलाइन सुविधा के तहत घर बैठे विशेष दर्शन 151 रुपए की बुकिंग भी महाकाल वेबसाइट www.mahakaleshwar. org.in पर कराई जा सकेगी। उज्जैन आने पर श्रद्धालु इंटरनेट से प्राप्त बारकोड रसीद दिखाकर मंदिर में विशेष दर्शन हेतु प्रवेश कर सकेगा। अभी 151 की यह रसीद मंदिर के काउंटरों पर ही उपलब्ध है। भीड़ होने पर श्रद्धालु को लाइन में लगना पड़ता है। ऑनलाइन बुकिंग से यह झंझट खत्म हो जाएगा।
महाकाल मंदिर का ऐप लांच हो चुका है ।यद्यपि ये बस अभी बेसिक वर्शन है, पर जल्द ही आने वाले नये अपडेट्स मे और भी फीचर्स आने वाले है । आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।यह एप अभी एंड्रोईड पर ही उपलब्ध है , iOS, Windows प्लेटफार्म्स पर यह जल्द ही अपेक्षित है ।
इन सभी गतिविधियों के तकनिकी क्रियान्वयन के लिये NIC प्रमुख श्री धर्मेंद्र यादव बधाई और प्रशंसा के पात्र है ।