रविवार, २९ नवम्बर २०१५ : आश्रय होटल । मौका था ‘RELATIONSHIP OF PARENTS AND ITS IMPACT ON CHILDREN’ पर एक सेमिनार का, जिसका आयोजन किया था सिनर्जी (NGO) संस्था ने ।

लगभग १०० अभिभावक जोड़ों की उपास्थिति में संस्था के सचिव श्री नितिन डेविड ने बेहद प्रभावी तरीके से सेमिनार के विषय पर बोलते हुए उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । पति – पत्नी के रिश्तों और उनके आचरण का असर उनके मासूम बच्चों पर किस तरह असर करता है, नितिन ने बखूबी इसे सम्प्रेषित किया ।
इसी कार्यक्रम में ‘फ्यूचर किड्स एकेडेमी’ में हुई प्रतियोगिता के विजेता अभिभावकों को प्रख्यात चित्रकार श्री अक्षय अमेरिया द्वारा सम्मानित किया गया । अंत में आभार श्री तपन चौरे द्वारा ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का समापन प्रीतीभोज के साथ हुआ






























