
ऐसा ही जागरूकता फ़ैलाने के एक ईमानदार प्रयास की शुरुवात डॉ अरविन्द भटनागर ने अपने ‘विजुअलाइज हॉस्पिटल’ पर २ और नई इकाईयों ‘आई केयर ऑप्टिकल्स/आई केयर फार्मेसी’ के शुभारंभ के साथ की है | डॉ अरविन्द ने लोगों को नेत्रदान का महत्व समझाया और उन्हें नेत्रदान-पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित किया . इसी समारोह की कुछ चित्रमय झलकियाँ देखिये !