कभी उन लाखों दृष्टिहीनों के बारे सोचियेगा, जिन्हें रौशनी का मतलब ही नहीं पता, तो आपको एहसास होगा की आपका नेत्रदान किसी दृष्टिहीन के लिए क्या मायने रखता है ? जीवन अमर नहीं है, पर हमारी आँखें अमर हो सकती है .. नेत्र दान के साथ , जरूरत है समाज में नेत्रदान के लिए जागरूकता फैलायी जाए
ऐसा ही जागरूकता फ़ैलाने के एक ईमानदार प्रयास की शुरुवात डॉ अरविन्द भटनागर ने अपने ‘विजुअलाइज हॉस्पिटल’ पर २ और नई इकाईयों ‘आई केयर ऑप्टिकल्स/आई केयर फार्मेसी’ के शुभारंभ के साथ की है | डॉ अरविन्द ने लोगों को नेत्रदान का महत्व समझाया और उन्हें नेत्रदान-पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित किया . इसी समारोह की कुछ चित्रमय झलकियाँ देखिये !