नरेन्द्र टॉ. के आलूबड़े | Narendra Talkies’ Aaloo Bade

नरेन्द्र टाकीज के दरवाजे के ऐन नुक्कड़ पर हुआ करती  फेमस आलूबड़े की दुकान  आज वहां नहीं रही,  लेकिन वही आस पास  ‘नरेन्द्र टॉ. के फेमस आलूबड़े’ के  नाम से २ अलग – दुकानों पर आलूबड़े मिलते है | चलिए आज आपको उनमे से एक दुकान ‘फेमस आलूबडा’ पर ले चलते है |  पहले आप तस्वीरों का मजा लीजिये स्वाद  की बाद बाद में –

हाँ तो साहब ! स्वाद तो पुराना वाला नहीं है पर स्वाद बुरा भी नहीं है, और हाँ,  दादाजी जो मिर्च डालते थे वो नदारद है इन आलूबडों से, यानि की वो जो आँखों से आंसू निकलते हुए नाक सुडक कर आलूबडे-पाव खाने का मज़ा था वो भी नदारद है

Exit mobile version