मालवी आैर हिंदी के वरिष्ठ कवि साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया के 75 वें जन्मदिवस पर अमृत महोत्सव का आयोजन, 25 दिसंबर 2014, गुरुवार को कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में किया गया । इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ विवेक चौरसिया द्वारा डॉ. शिव चौरसिया की मालवी भाषा के प्रति प्रीती / योगदान और जीवन पर रचित एक वृतचित्र – ‘एक कंठ विषपायी’ का प्रदर्शन किया गया । स्वर – श्री गिरजेश व्यास । निर्देशन – श्री सुनील गहरवाल ।