ना केवल शहर को सही मायनो में कविता के मंच पर अखिल भारतीय स्तर तक ले जाने का श्रेय डॉ. रमेश गुप्ता ‘चातक’ को जाता है, बल्कि उसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए एक नयी पीढ़ी के मार्गदर्शन का पूरा श्रेय भी आपको ही जाता है | इलेक्ट्रोनिक माध्यमों की प्रचुरता के अभाव के दिनों में भी आपकी लोकप्रियता शिकार पर रही
अगस्त्य संहिता का विद्युत्-शास्त्र
सामान्यतः हम मानते हैं की विद्युत बैटरी का आविष्कार बेंजामिन फ़्रेंकलिन ने किया था, किन्तु आपको यह जानकार सुखद आश्चर्य...














