जूता

सआदत हसन मंटो

हुजूम ने रुख बदला और सर गंगाराम के वुत पर पिल पडा। लाठियां बरसाई गई, ईटें और पत्थर फेंके गए। एक  ने मुँह पर तारकोल मल दिया। दूसरे ने बहुत से पुराने जूते जमा लिए और उन का हार बना कर वुत के गले में डालने के लिए आर्ग बढा। मगर पुलिस आगई और गोलियों चलना शुरू हुईं। जूतों का हार पहनाने वाला जख्मी होगया। चुनांचे मरहम पट्टीके लिए उसे सर गंगाराम हस्पताल भेज दिया गया

Exit mobile version