आपने बहुत से कलाकार देखे होंगे, आईये आज हनुमान अष्टमी के अवसर पर आपको मिलवाते है एक अनोखे कलाकार से जो ‘चोला’ श्रृंगार करते है | जैसा की आप जानते है अति जल्द प्रसन्न होने वाले श्री राम भक्त हनुमानजी को चोला बहुत भाता है और राजेश इस विधा में माहिर है | अमूमन चोले में चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर प्रतिमा पर लेपन कर अच्छी तरह मलकर, रगड़कर चांदी या सोने का वर्क चढ़ाते हैं। आइये देखते है राजेश के द्वारा श्रंगारित कुछ हनुमान प्रतिमाएं –
राजेश अभी तक माधव कॉलेज हनुमान मंदिर ,पुलिस लाइन हनुमान मंदिर , शकर वासा हनुमान मंदिर , महानंदा राम मंदिर, शिवांश सिटी हनुमान मंदिर, विक्रम यूनीवर्सिटी हनुमान मंदिर, रामवास हनुमान मंदिर और क्षीर सागर हनुमान मंदिर में चोला श्रृंगार कर चुकें है | ऋषि नगर, उज्जैन में मेडिकल शॉप चलाने वाले राजेश कभी भी अपनी तरफ से चोला श्रृंगार करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते है |