इस साल बप्पा को घर लाने की खुशी इको फ्रेंडली अंदाज में मनाईये | सिर्फ इको फ्रैंडली मूर्ति ही नहीं, बल्कि गणपति की सजावट भी इको फ्रेंडली कीजिये । उज्जैन में इको फ्रैंडली गणपति जी ढूंढते हुए हमें निलेश के बारे में पता चला जो काफी वर्षों से लगातार उज्जैन में इको फ्रैंडली गणेश जी पुणे से लेकर आते हैं | इनके पास हर बजट के हिसाब से गणपति बप्पा की मूर्तियाँ उपलब्ध हैं

अपनी पसंद और बजट के दौर में इन इको फ्रैंडली गणेश जी को आप निम्न स्थान से खरीद सकते हैं –
निलेश नेमवारकर
349 साईनाथ कॉलोनी
सेठी नगर उज्जैन
फ़ोन – 9893150504 / 9981254103