आस्था के अवशेष

SONY DSC

आपकी धार्मिक आस्था के बचे हुए अवशेषों पर विचरते ये ‘शूकर’ आपको विचलित कर सकते है ।  आपने कभी सोचा भी नहीं  होगा कि आप अपने घरों जो गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते है, विसर्जन के बाद क्या होता है उनका ? शायद कुछ ही लोग मूर्ति का विसर्जन अपने हाथो से नदी या तालाब में करते होंगे  अन्यथा आपके घर में स्थापित गणेश जी, मोहल्ले में होने वाले सामूहिक विसर्जन का हिस्सा बन कर जहाँ पहुंचतें  है वहां पहुंचे है सुनील

सुनील ना केवल जीवंत तस्वीरें खीचते है, बल्कि उनकी तस्वीरों में हमेशा से एक ‘एक्स-फैक्टर’ होता है, जो कुछ सोचने पर मजबूर करता है । अपने सामाजिक सरोकार के चलते , इस बार सुनील ने कुछ ऐसी ही विचलित करने वाली तस्वीरें अपने बेहद संजीदा सुझावों के साथ साझा की है हमारे साथ ।

आईये ! पर्यावरण की खातिर इस बार हम ये तय करें की –

SONY DSC

… इस बार फिर गौर से इन तस्वीरों को देखियेगा और अपने विवेक से निर्णय लीजिये और बताइये की सुनील के सुझाव कितने संजीदा है ?

Exit mobile version